रामकृष्ण राजपूत// रन्नौद:- अकाझिरी गांव के अति प्राचीन स्थल श्री बाग वाले हनुमान जी भगवान रामलीला प्रांगण अकाझिरी में आज दिनांक 09 अगस्त 2018 से श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ हुई । कथा प्रारंभ से पहले गांव के सभी गलियों से होते हुए विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें गांव के सभी भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । कलश यात्रा रामलीला प्रांगण से शुरू होकर श्री राम जानकी मंदिर होते हुए मां बिजासन दरबार एवं गांव के सभी मंदिरों से होते हुए माखन सिंह मंदिर से होते हुए श्री बाग के मंदिर पर पहुंची । श्री बाग वाले हनुमान मंदिर स्थित रामलीला प्रांगण में 9 अगस्त से शुरू होकर 16 अगस्त के बीच चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा का आज गुरुवार को शुभारंभ हुआ। कथा शुरू होने से पहले आयोजन समिति ने नगर में कलश यात्रा निकाली। कथा प्रवक्ता श्री मनोहर जी महाराज ने श्रद्धालुओं को श्रीमद् भावगत कथा सुनने का महत्व बताया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित होगी।