हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं को पहुंचाई ठेस
शिवपुरी। हिन्दू धर्म में गाय को माता माना जाता हैं तथा उसकी पूजा की जाती हैं। गाय को मुद्दा बनाकर कई हिन्दू संगठनों द्वारा कट्टी खानों पर रोक लगाने की मांग की जाती रही हैं वहीं विभिन्न हिन्दू संगठनों द्वारा गौवंश के परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अवैध रूप से गौवंश का परिवहन करने वाले कई मर्तवा हिन्दू संगठनों के कोप का भाजन बन चुके हैं। कोलारस क्षेत्र में एक मृत गाय को शासकीय बत्ती लगे वाहन द्वारा रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटते हुए ले जाया जा रहा था। जिसकी एक जागरूक नागरिक द्वारा वीडियो वनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर वो कौन लोग हैं जो मृत गौ माता को घसीटते हुए निर्दयता पूर्व ले जा रहे हैं। ऐसे निर्दयी तथा हिन्दू समाज की धार्मिर्क भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले शासकीय कर्मचारियों के विरूद्ध क्या कार्यवाही होगी? जिनके द्वारा एक मृत गाय के साथ ऐसा बर्बता पूर्व कार्य किया हैं।
जानकारी के अनुसार बीते रोज कोलारस और बदरवास के बीच सुमैला गांव के पास दो हाईवे पर पेट्रोलिंग 1033 नम्बर की की गाड़ी के कर्मचारीयों ने एक गाय के साथ बर्बाता पूर्ण तरीके से बत्ती लगी हाईवे की कार से बांधकर घसीटते हुए ले जा रहे है। बताया गया है कि किसी एक्सीडेंट में उक्त गाय की मौत हो गई थी। गाय की मौत के बाद उसे हटाने के लिए नेशनल हाईवे की गाड़ी से उक्त गाय को बांधकर खींचते ले जाने लगे। तभी वहां से गुजर रहे एक टेम्पो में सवार युवक ने उक्त पूरे घटनाक्रम को अपने केमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। क्या दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी?
इनका कहना है-
यह वीडियो हमारे पास आया है। हमारी मां गाय के साथ इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम इन आरोपीयों के खिलाफ कार्यवाही के लिए एसपी से बात करेंगे। अगर वह कार्यवाही नहीं करेंगे तो हम आंदोलन करेंगे।
बालकिशन शिवहरे, जिलाध्यक्ष शिवसेना शिवपुरी
गाय के साथ इस तरह की घटना निदंनीय है। हम इस मामले को लेकर आरोपियों पर मामला दर्ज कराने की मांग करेंगे। गाय के साथ इस तरह की बर्बरता बर्दास्त नहीं की जाएगी।
विनोद पुरी गोस्वामी, जिला संयोजक, बजरंग दल शिवपुरी