कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की सिवनी में जन आशीर्वाद यात्रा की तस्वीरें जारी की थीं. इसमें छोटे-छोटे बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म पहने खड़े दिखाई दे रहे थे।
भोपाल में कांग्रेस मीडिया विभाग की चेयरपर्सन शोभा ओझा ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग में सीएम शिवराज सिंह की शिकायत की
जन आशीर्वाद यात्रा में बच्चों को लाने की शिकायत उन्होंने आयोग से की। आयोग ने इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
शोभा ओझा एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भोपाल स्थित आयोग के दफ़्तर पहुंचीं. वो यहां बाल आयोग के अध्यक्ष राघवेन्द्र शर्मा से मिलीं और फिर उन्हें ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस ने शिकायत की कि सीएम शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सिवनी में स्कूली बच्चों को शामिल किया गया. मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए नन्हे मुन्ने बच्चे घंटों खड़े रहे।