शिवपुरी में खराब सड़कों को विधानसभा चुनाव से पहले मुद्दा बना रही है आप पार्टी 




शिवपुरी-मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मप्र की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताते है और वहीं इन सड़कों के नाम पर करोड़ों रूपये का घोटाला जिला शिवपुरी मुख्यालय पर होता है ऐसे में कैसे मुख्यमंत्री है जो भ्रष्टाचार को देखकर भी उस पर कार्यवाही नहीं कर रहे और ना ही अपने प्रशासनिक अमले को दुरूस्त करते, जबकि प्रशासन को भी लिखित रूप से शिकायत दर्ज करातेे हुए शहर की बीएमडब्ल्यू रोड़ों को लेकर किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत लिखित दर्ज कराई गई बाबजूद इसके प्रशासन ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया, अब ऐसे में इन खुदी हुई सड़कों को लेकर आप पार्टी ही इन सड़कों के गढ्ढों में फसल बोकर सरकार को चेतान का कार्य कर रही है।



आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक एवं शिवपुरी विधानसभा से घोषित पार्टी प्रत्याशी एड.पीयूष शर्मा ने जो प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से बीएमडब्ल्यू सड़कों की जांच को लेकर जब कोई संज्ञान नहीं लिया तो उन्होंने स्वयं उन्हीं बीएमडब्ल्यू सड़कों पर पहुंचकर वहां मौजूद गढ्ढों में धान की फसल बोकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे जिन्होंने प्रशासन की इस करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार को लेकर कोई सुनवाई नहीं की तो इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। आम आदमी पार्टी के विधानसभा शिवपुरी के घोषित उम्मीदवार ओर जिलाध्यक्ष एड.पीयूष शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ शहर की बदहाल सड़को पर निकले और सड़कों पर धान रोपकर प्रशासन व शासन पर सड़को की दुर्दशा का आरोप लगाया।


शहर की सभी मुख्य सड़कों और गलियों को सीवर प्रोजेक्ट और जल आवर्धन योजना के तहत खोद दिया गया और लगभग 10 साल गुजर जाने के बाद भी शहर की अधिकांश सड़के अरैर गलियां आज भी अपनी दुर्दशा की कहानी बयां करती नजर आती है। आमआदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष पीयूष शर्मा ने बताया कि दोनों ही योजनाओ में हुए भ्रष्टाचार को अब सहन नही किया जाएगा और यदि शासन प्रशासन कोई कार्यवाही नही करता है तब आप पार्टी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस प्रदर्शन में पार्टी के सतीश खटीक, अब्दुल आरिफ, राजकुमार त्यागी, माजिद पठान, अमित योगी, दीपक कुशवाह, भूपेन्द्र गुप्ता, साहिल खान, राजेश कुशवाह, शब्बीर खान आदि सहित आधा सैकड़ा कार्यकर्ता मौजूद थे।




इन सड़कों में किया भ्रष्टाचार, हो जांच एड.पीयूष शर्मा ने प्रेसवार्ता में जिन 42 सड़कों को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है उनमें जांच की मांग भी की गई है। इन सड़कों में प्रमुख रूप से फतेहपुर रोड़, आरसीसी से जलमंदिर, नबाब साहब रोड़, हंस बिल्डिंग से एबी रोड़, कष्टमगेट से जिला चिकित्सालय चौहरा, व्हीआईपी पान भण्डार, टोल नाका से तिकोनिया पार्क, टोंगरा रोड़, टोंगरा रोड़ से सिटी सेंंटर, विष्णु मंदिर से आशा फैक्ट्री, राजेश्वरी रोड़, लाल कॉलेज से हंस बिल्डिंग, नारियल वालों से गुरूद्वारा रोड़, अनाज मंडी से व्हीआईपी रोड़, हंस बिल्डिंग से अनाज मण्डी, एबी रोड़ से वायपास से मनियर रोड़, कष्टमगेट से जिला चिकित्सालय चौराहा, लक्ष्मीबाई कॉलोनी गली, वर्मा कॉलेनी, दर्पण कॉलोनी-2, भूत पुलिया से दो बत्ती, माधव नगर नं.-1, माधव नगर का कॉलेज-2, स्टेशन रोड़, न्यू पुलिस लाईन, कृष्णपुरम कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, सब राज कॉलोनी, महारणा प्रताप कॉलोनी, विजयपुरम-2, हाथी खाना, विवेकान कॉलोनी, संजय गनर, महल कॉलोनी, दर्पण कॉलोनी नं.1, हरिजन थाना रोड़, लक्ष्मीबाई कॉलोनी, एसडीएम पब्लिक स्कूल गली, लुहारपुरा, हनुमान नगर तोमर पब्लिक स्कूल, हनुमान नगर -2, रेल्वे स्टेशन रोड़, अंबेडकर कॉलोनी, जाधव सागर से नीलगर चौराहा आदि प्रमुख सड़कें शामिल है जो भ्रष्टाार की भेंट चढ़कर इनमें 1 करोड़ 12 लाख रूपये का घोटाला गया। इसलिए इन सड़कों का भौतिक सत्यापन हो और दोषियों के खिलाफ जांच कर दण्डात्मक कार्यवाही की जावे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.