एक्सीडेंट की घटना में उग्र भीड़ को शांत करने के लिये,पार्षद पर लाद दिया हत्या का झूठा मुकदमा , दोषी पुलिस वालों पर कार्यवाही की मांग , आज बाजार बंद करके सौपेंगे ज्ञापन

सचिन मोदी खनियांधाना-बीते शनिवार की शाम को खनियाधाना थाना अंतर्गत कदवाया रोड पर ग्राम बाघोली के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर हुई मौत से गुस्साए समाज के लोगों ने रात को ही खनियाधाना थाने पहुंचकर एक्सीडेंट के केस को जबरन हत्या बताकर नगर के पार्षद प्रदीप जैन उर्फ पिंटू को आरोपी बताया तथा उस पर धारा 302 ,  120 , 30 के अंतर्गत प्रकरण कायम करा दिया।  इस पूरे मामले में खनियाधाना थाना पुलिस की कार्यवाही से यहां के लोगों में भारी रोष है उनका कहना है कि एक्सीडेंट वाले प्रकरण में जहां धारा 304 का मुकदमा कायम होता है वहां पर पुलिस ने बिना किसी जांच किये बिना सबूत के झूठा मुकदमा कायम किया है जो जांच का विषय है । जिस डंपर की टक्कर से युवक की मौत हुई  वह डंपर MP08 GA 2268 आरोपी ड्राइवर ने घटना के तुरंत बाद खनियाधाना थाने  के पास लाकर खड़ा कर दिया और फरार हो गया तथा डंपर भी जिस व्यक्ति के नाम पर आरटीओ में रजिस्टर्ड है वह गुना का है जिसका प्रदीप जैन से कोई दूर-दूर तक का संबंध नहीं है ।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम को करीब 6:30 बजे कदवाया रोड पर जेरा घाटी के नीचे गिट्टी से भरे डंपर से एक्सीडेंट में भैया साहब यादव निवासी पुरा की मौत हो गई थी घटना इतनी हृदयविदारक थी कि मृतक युवक का सिर पूरी तरह से कुचल गया था । घटना के बाद आरोपी डंपर चालक तेजी से डंपर चलाता हुआ खनियांधाना पहुंचा और डंपर छोड़कर भाग गया इसके बाद मृतक युवक के परिवारजन तथा समाज के लोग लाश को लेकर थाने पहुंचे तथा  देर रात तक थाने को घेरा रखा । मृतक के पिता का कहना था कि आरोपी पिंटू जैन ने ही पुरानी रंजिश के चलते उसे डंपर से कुचलवाया है देर रात तक थाने में भीड़ इकट्ठी रही तथा गुस्साए लोग नगर में अशांति उत्पन्न ना कर दे इसलिए पुलिस ने भी बिना जांच , तहकीकात के रात को करीब 2 बजे भीड़ के दबाव में पिंटू जैन पर मुकदमा कायम कर लिया ।

आज सुबह जब खनियाधाना के लोगों को इस मामले की जानकारी लगी तो लोगों में भारी रोष था जब इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो दबी जुबान में उनका भी मानना था कि भीड़ के दबाव के चलते तथा नगर में अशांति का माहौल उत्पन्न ना हो इसलिए धारा 302 का मुकदमा कायम किया गया है । लेकिन अभी इस मामले की पूरी जांच होगी तथा जांच में यदि कोई साक्ष्य इस संबंध में नहीं मिला तो आरोपी बरी भी हो सकता है । वही झूठा मुकदमा कायम करने के खिलाफ आज सोमवार को स्थानीय लोग इस संबंध में ज्ञापन देकर बाजार बंद करेंगे । इसके लिए पुलिस को सतर्क रहना होगा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.