अभिषेक जैन खजुराहो-श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र खजुराहो में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ससंघ विराजमान हैं। उन्होंने मंदिर परिसर में सैकड़ों श्रावकों व भक्तों को संबोधित करते हुए रविवार को भारत की महत्ता को बताया। आचार्य श्री ने भारत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए दार्शनिक एवं आध्यात्मिक से परिपूर्ण प्रवचन दिए। उन्होंने कहा कि हमें इंडिया नहीं अपने देश को भारत के नाम से संबोधित करना है। आचार्य श्री के प्रवचनों एवं आचार्य भक्ति के दौरान अपार भीड़ रही। आचार्य श्री के प्रवचन सुनने के लिए श्रावकों अाैर भक्तों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
चार दिन का उत्सव हाेगा शुरू : श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र खजुराहो की प्रबंध समिति के अनुसार इस माह आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज के ससंघ सानिध्य मे 4 दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 14 अगस्त को 24 मुनिराजों का दीक्षा दिवस, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को 25 मुनिराजों का दीक्षा दिवस, 17 अगस्त को मुकुट सप्तमी निर्वाण लाडू एवं भगवान पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
हमें अपने देश को इंडिया नहीं भारत बनाना है- आचार्य श्री विद्यासागर जी
0
Monday, August 13, 2018
Tags