पौधरोपण पुण्य का कार्य : विज्ञमति माताजी

अभिषेक जैन कोटा-दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अनुभव की ओर से तलवंडी जैन मंदिर के पास अहिंसा पार्क में गणिनी  आर्यिका विशुद्धमति माताजी एवं ससंघ सानिध्य में पौधरोपण किया गया। इसमें 108 पौधे लगाने के साथ ही उन्हें बढ़ा करने का भी संकल्प लिया गया।
सघस्थ प्रज्ञा पद्मिनी आर्यिका श्री  विज्ञमति माताजी  ने पौधरोपण को पुण्य व अनुकरणीय कार्य बताया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संदीप शर्मा रहेे। यह वर्ष गुरु माँ की स्वर्णिम दीक्षा जयंती के रूप मे मनाया जा रहा है जो सम्पूर्ण विश्व मे मनाया जा रहा इसी कड़ी मे यह कार्य  सराह्नीय कदम के रूप मे देखा जा रहा है
   

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.