आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनीकार्यकर्ता एवं सहायिका की अनन्तिम सूची जारी

ग्रामीण परियोजना शिवपुरी अंतर्गत ०३ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ०२ मिनी कार्यकर्ता एवं ०२ सहायिका की अनन्तिम सूची जारी की गई है। उक्त सूची पर दावे आपत्तियां १७ अगस्त तक मान्य की जाएगी। संबंधित व्यक्ति अपनी आपत्ति कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना ग्रामीण शिवपुरी में दर्ज करा सकता है। जारी अनन्तिम सूची में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए आंगनवाड़ी केन्द्र गंगोरा में कु.सोनिया धाकड़, टेहटा हिम्मतगढ़ में श्रीमती ममिता धाकड़ एवं बांसखेड़ी में श्रीमती सुनिता सुमन का अनन्तिम चयन किया है। जबकि मिनी कार्यकर्ता के लिए आंगनवाड़ी केन्द्र बिलुखो सहराना में श्रीमती निधि अग्रवाल, गांगोली में श्रीमती किरण गुर्जर तथा आंगनवाड़ी सहायिका के लिए मुढख़ेड़ा में श्रीमती जूली शुल्का, इमलिया पाटोरन में भूरी रावत का अनन्तिम चयन किया गया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.