योगेन्द्र जैन पोहरी-पोहरी तहसील अंतर्गत ऐनपुरा आश्रम पर जन अभियान परिषद की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य हर समिति द्वारा हर गांव गांव में जाकर लोगो को जागरूक करके वृक्षारोपण करने की योजना बनाई गई।
इस बैठक में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया जी उपस्थित रहे| बैठक में जिला समन्वयक द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया|
जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन द्वारा ग्राम में शासकीय योजना का लाभ एव जानकारी जनता को उपलब्ध करना,स्वछता के लिया लोगो को जागरूक करना एव ग्राम में पोधारोपन करवाना है। बैठक में उपस्थित लोगो का आभार व्यक्त विकासखंड समन्वय राधा शर्मा द्वारा किया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से जिला समन्वयक धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया ,विकासखंड समन्वय राधा शर्मा,मनोज शर्मा,आगोनीलाल वर्मा,नवल सिंह कूशवाह,अनार सिंह धाकड़,नरेंद्र धाकड़,लल्लू रावत,लखन गोस्वामी,सतीश धाकड़, सुरेंद्र धाकड़, आदि।
ऐनपुरा जन अभियान परिषद के सदस्यों ने किया पौधरोपण
0
Monday, August 13, 2018
Tags