अतुल जैन बामौरकला-पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना बामोरकला क्षेत्र में अशोकनगर बाॅर्डर के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एस.डी.ओ.पी. पिछोर श्री आर.पी.मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी बामोरकला रामराजा तिवारी के नेत्रृत्व में एक टीम का गठन किया पुलिस टीम सउनि के. एस. कुशवाह, सउनि संजय कुमार भगत,प्रआर.जसरथ सिंह,आर. जितेन्द्र सिंह,आर. शिवम, आर. सेवाराम के द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गये स्थान लाखन सिंह का ढाबे के पास दबिश दी, दबिश के दौरान सुनील पिता कैलाश पंथ उम्र 28 साल,जागरण पिता प्रमोद कुमार जैन उम्र 23 साल, विजय पिता कैलाशचंद जैन उम्र 50 साल निवासीगण अशोकनगर के कब्जे से एक ताश की गड्डी एवं 26610 रू नगदी जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया। कुछ ही दूरी पर मुखबिर द्वारा बताए गए एक अन्य स्थान पर उक्त टीम द्वारा दबिश देकर प्रमोद कुमार जैन पिता मणिंकचंद जैन उम्र 50 साल निवासी अशोकनगर को सट्टा खिलाते पकड़ा गया जिसके कब्जे से 3500 रू नगदी एवं सट्टा की पर्ची जप्त की, एवं बंटी पिता दयाराम लखेरा उम्र 24 साल निवासी बामोरकला के कब्जे से 960 रू नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सम्पूर्ण घटनाक्रम से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उक्त टीम के द्वारा सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा टीम को बधाई दी गई।