दतिया-दतिया के स्टेडियम ग्राउंड में जन सम्पर्क मन्त्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के संरक्षण में आज से पार्थिव शिवलिंग निर्माण एबम श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे देब प्रभाकर 'दद्दा जी' की भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन के पहले दिन आज कलश यात्रा निकली गई। जिसमे हज़ारो की संख्याओ में लोग शामिल। इस शोभा यात्रा मैं महिलाओं ने अपने सर पर कलश रख कर 5 किलोमीटर की शहर मे शोभायात्रा निकाली। इस दौरान मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी इस शोभायात्रा में शामिल रहे।
7 दिबसीय चलने वाले इस आयोजन मैं प्रतिदिन शिवलिंग का निर्माण, भागवत कथा, महारुद्र यज्ञ, महारुद्र अभिषेक किया जाएगा साथ ही प्रसिद्ध कलाकारो के द्वारा धर्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।
आयोजन मैं अनूप जलोटा, चित्र बिचित्र महाराज और ममता शर्मा जैसे दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगें। दो बर्ष पहले भी आयोजन किया गया था जिसमे सवा करोड़ शिवलिंग बनने थे । जिसमें रिकॉर्ड 5 कारोड़ शिवलिंग बने थे। अब आयोजन और बड़े रूप मे किया जा रहा है जिसमे सवा गयारह करोड़ शिवलिंग बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
सात दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण आज से 20 हज़ार से अधिक महिलाओ ने कलश रख कर निकली शोभायात्रा।
0
Monday, August 13, 2018
Tags