शिवपुरी- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनांतर्गत तिरूपति तीर्थदर्शन हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2018 रहेंगी। इच्छुक आवेदक जिले की सभी तहसील, जनपद पंचायत, नगर पालिका, नगर परिषद के कार्यालयों से आवेदन पत्र प्राप्त कर पूर्ति उपरांत जमा कर सकते है। डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण ने बताया कि तिरूपति तीर्थदर्शन हेतु जिले से तीर्थयात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन 30 अगस्त 2018 को शिवपुरी रेल्वे स्टेशन से रवाना होगी और 04 सितम्बर 2018 को वापस आएगी। आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साईज का एक नवीनतम रंगीन फोटो निर्धारित स्थान पर चस्पा करना होगा एवं निवास के साक्ष्य के लिए राशनकार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, विद्युत देयक, मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति