महीनों से अंधेरे में सोनीपुरा की जनता,महिलाओं ने किया विधुत मंडल का घेराव
राहुल जैन पोहरी- तहसील पोहरी में आएदिन बिजली बिभाग के अधिकारियो की मनमानी बढ़ती जा रही है, जब उनका मन करता है लाइट चालू बंद कर देते है, ग्रामीणों द्वारा आये दिन पावर हाउस पहुच कहके शिकायत दर्ज कराई जा रही है, लेकिन विधुत विभाग के अधिकरी व कर्मचारियो द्वारा उन्हें पागल बना कर भगा दिया जाता है,।
मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी जी के नाम पर अटल ज्योति योजना शुरू की थी इस योजना का उद्देश्य 24 घंटे बिजली जनता को उपलव्ध करना था।
अटल ज्योति अभियान अधिकरियों व कर्मचारियो के चलते जनता की नजर में यहाँ अभियान अटक ज्योति हो गई है
बात की जाए तो पोहरी विधुत विभाग में स्थानीय कर्मचारियो व अधिकारियों की मनमानी के चलते जनता को चुनाव के समय भी अघोषित कटौती से गुजरना।पड़ रहा है।
चुनाव में सरकार को उठाना पड़ सकता है नुकसान-पोहरी व आस पास के क्षेत्रों में हो रही अघोषित कटौती का दौर थमने का नाम ही नही ले रहा है दिन प्रतिदिन विधुत विभाग के अधिकरी लाइट की कटौती कर रहे है।पोहरी नगर को ही 12 घंटे बिजली मिल पा रही। तो ग्रामीण क्षेत्र में तो जनता बिजली की रहा देख रही है।यदि समय रहते विधुत कटौती ने सुधार नही हुआ तो चुनाव के समय सरकार को क्षेत्र से नुकसान उठाना पड़ सकता है।
अधिकारियों को थी जानकारी डीपी खराब के बारे, फिर भी इन्तेजार में थे कब शासन के पैसे को नई डीपी लाने के नाम से चुना लगाया जाए।
दिन ब दिन बिधुत बिभाग अपनी मनमानी पर उतारू है।
अभी अभी खबर आ रही है, ग्रामीण परेशान होकर पहुचे तहसीलदार के पास। तहसीलदार ने दिया आसवसान कल बदला जाएगा ट्रांसफार्मर।
महिलाओं ने किया विधुत मंडल का घेराव- अभी अभी सोनिपुरा बस्ती की महिलाएं विधुत मंडल पुहचकर विधुत मंडल का घेराव किया।क्षेत्र में लंबे समय से ट्रांसफार्म खराब होने के बाद भी सही नही किया और महीनों से अंधेरे में ग्रामीण जन जीवनयापन कर रहें है जबकि बारिश के समय कीड़े काटो का डर भी लगा रहता।जबकि क्षेत्र बसियो से अधिकरियों को इस बारे में अवगत करा चुके है उसके बाद भी ट्रांसफार्मर सुधार नही है जब किसी ने इन ग्रामीणों की सुध नही मिल तो महिलाओं ने विधुत विभाग का घेराव किया।
क्या कहते है जिम्मेंदार
अभी सोनिपुरा कॉलोनी बासी हमारे पास पहुचे थे, ट्रांसफर खराब है, कल सही करा दिया जाएगा।
नरोत्तम जाटव
जे.ई. पोहरी
राहुल जैन पोहरी- तहसील पोहरी में आएदिन बिजली बिभाग के अधिकारियो की मनमानी बढ़ती जा रही है, जब उनका मन करता है लाइट चालू बंद कर देते है, ग्रामीणों द्वारा आये दिन पावर हाउस पहुच कहके शिकायत दर्ज कराई जा रही है, लेकिन विधुत विभाग के अधिकरी व कर्मचारियो द्वारा उन्हें पागल बना कर भगा दिया जाता है,।
मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी जी के नाम पर अटल ज्योति योजना शुरू की थी इस योजना का उद्देश्य 24 घंटे बिजली जनता को उपलव्ध करना था।
अटल ज्योति अभियान अधिकरियों व कर्मचारियो के चलते जनता की नजर में यहाँ अभियान अटक ज्योति हो गई है
बात की जाए तो पोहरी विधुत विभाग में स्थानीय कर्मचारियो व अधिकारियों की मनमानी के चलते जनता को चुनाव के समय भी अघोषित कटौती से गुजरना।पड़ रहा है।
चुनाव में सरकार को उठाना पड़ सकता है नुकसान-पोहरी व आस पास के क्षेत्रों में हो रही अघोषित कटौती का दौर थमने का नाम ही नही ले रहा है दिन प्रतिदिन विधुत विभाग के अधिकरी लाइट की कटौती कर रहे है।पोहरी नगर को ही 12 घंटे बिजली मिल पा रही। तो ग्रामीण क्षेत्र में तो जनता बिजली की रहा देख रही है।यदि समय रहते विधुत कटौती ने सुधार नही हुआ तो चुनाव के समय सरकार को क्षेत्र से नुकसान उठाना पड़ सकता है।
अधिकारियों को थी जानकारी डीपी खराब के बारे, फिर भी इन्तेजार में थे कब शासन के पैसे को नई डीपी लाने के नाम से चुना लगाया जाए।
दिन ब दिन बिधुत बिभाग अपनी मनमानी पर उतारू है।
अभी अभी खबर आ रही है, ग्रामीण परेशान होकर पहुचे तहसीलदार के पास। तहसीलदार ने दिया आसवसान कल बदला जाएगा ट्रांसफार्मर।
महिलाओं ने किया विधुत मंडल का घेराव- अभी अभी सोनिपुरा बस्ती की महिलाएं विधुत मंडल पुहचकर विधुत मंडल का घेराव किया।क्षेत्र में लंबे समय से ट्रांसफार्म खराब होने के बाद भी सही नही किया और महीनों से अंधेरे में ग्रामीण जन जीवनयापन कर रहें है जबकि बारिश के समय कीड़े काटो का डर भी लगा रहता।जबकि क्षेत्र बसियो से अधिकरियों को इस बारे में अवगत करा चुके है उसके बाद भी ट्रांसफार्मर सुधार नही है जब किसी ने इन ग्रामीणों की सुध नही मिल तो महिलाओं ने विधुत विभाग का घेराव किया।
क्या कहते है जिम्मेंदार
अभी सोनिपुरा कॉलोनी बासी हमारे पास पहुचे थे, ट्रांसफर खराब है, कल सही करा दिया जाएगा।
नरोत्तम जाटव
जे.ई. पोहरी

