शिवपुरी-नशे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने छेड़ा अभियान,2 दिनों के भीतर लाखों रुपए कीमती गांजा अफीम सहित अन्य नशीले पदार्थ बरामद कर दबोचे गए आरोपी,पिछले कुछ समय से पुलिस कप्तान राजेश हिंगणकर को जरिए मुखबिर द्वारा नशे के अवैध कारोबार चलने की मिल रही थीं सूचना, इन सूचनाओं के आधार पर SP ने जिलेभर में नशे के कारोबार के खिलाफ छेड़ा अभियान,बीती रात सतनबाडा थाना पुलिस ने एसपी के निर्देशन में एक होटल से क्विंटलों की तादात में पकड़ा अफीम डोडा चूरा,पकड़े गए नशीले पदार्थ की कीमत लाखों में,पुलिस की कार्रवाई से अबैध कारोबार करने बालों में हड़कम्पूर्ण स्थिति का माहौल।*