खोड़ के ग्राम चन्दावनी में हरसिद्धि देवी मंदिर पर पाल बघेल समाज की बैठक हुई संपन्न*

गिरवल लोधी चन्दावनी-खोड़ के ग्राम चन्दावनी में हरसिद्धि देवी मंदिर पर पाल बघेल की समाज रविवार को संपन्न हुई । पाल बघेल समाज की बैठक में लिया संकल्प समाज हित की बात करने वाली पार्टी को ही वोट देगा समाज जो पार्टी समाज हित की बात करने के साथ ही हमारी समाज को तवज्जो देगी हमारी समाज उसी का समर्थन करेगी और समाज उसी के साथ चलेगा यह बात रविवार को खोड़  के ग्राम चन्दावनी में हरसिद्धि देवी मंदिर पर आयोजित बैठक में पाल बघेल समाज के एकत्रित लोगों ने एक स्वर में कही।
बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में रामस्वरूप बघेल जिला अध्यक्ष पाल महासभा शिवपुरी विशिष्ट अतिथि राजकुमार बघेल विधानसभा अध्यक्ष पिछोर शिशुपाल बघेल ब्लॉक अध्यक्ष खनियाधाना देव सिंह बघेल ब्लॉक अध्यक्ष पिछोर मेहरबान सिंह बघेल मौजूद थे।
*बैठक की अध्यक्षता एवं व्यवस्थापक हरीराम पाल दुर्गापुर ने की। बैठक का शुभारंभ पाल समाज की आराध्या लोकमाता देवी अहिल्या बाई के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
समाज की बैठक में लिए गए अहम संकल्प शिक्षा और पढ़ाई-लिखाई पर बच्चों को जोर देना, समाज में बाल विवाह को रोका जाए, समाज में फैल रही कुरीतियों एवं सामाजिक हित मैं एक दूसरे के प्रति हस्तक्षेप रहने का संकल्प रविवारीय बैठक में एक साथ पाल समाज के लोगों ने शपथ ली ।
साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामस्वरूप बघेल जिला अध्यक्ष पाल महासभा शिवपुरी ने कहा कि पिछोर विधानसभा में पाल बघेल समाज कि इतनी जनसंख्या होने के बाद भी आजतक समाज को कोई तवज्जो नही दी जाती पाल समाज को सिर्फ वोट लेने के वक्त याद किया जाता है यह गलत है इस बार पाल समाज उस पार्टी को समर्थन देगी जो समाज हित की बात करेगी। समाज के जिला अध्यक्ष रामस्वरूप बघेल ने कहा कि समाज का अपने जब तक वोट की ताकत नहीं पहचानेगी तब तक उसे कुछ हासिल नहीं होगा समाज को अपनी वोट की ताकत पहचाननी होगी। उन्होंने समाज बंधुओं से कहा कि वोट देते समय यह अवश्य जान लें कि समाज के संकट के समय किस पार्टी में समाज का साथ दिया। बैठक में समस्त वक्ताओं ने एक स्वर से समाज के संगठन को मजबूत बनाने और समाज को एकता के सूत्र में बांधने का संकल्प लिया। बैठक में प्रमुख रुप से पाल बघेल महासभा के जिला अध्यक्ष रामस्वरूप बघेल ब्लॉक अध्यक्ष शिशुपाल बघेल पिछोर ब्लॉक अध्यक्ष देव सिंह बघेल, सूरत सिंह पाल दुर्गापुर हरिराम बघेल दुर्गापुर मायाराम पाल भागचंद्र पाल बाल कृष्ण अध्यक्ष सिरनाम सिंह बघेल 
वीरन सिंह बघेल सरपंच चंदाबनी बादाम सिंह बघेल मनीराम बघेल पुनावली ज्ञान सिंह बघेल बीरन पाल जुगिन आसाराम केमगड़ा पर्वत सिंह जंगीपुर रामकिशन बघेल नावली भागीरथ बघेल वीरपाल सिंह बघेल पुनावली सीताराम बघेल दयाराम बघेल गिरवल पत्रकार बरौदी नंदलाल पाल अमोला क्रेशर मुकेश संतोष पाल नावली सुघरसिंह पाल पूर्व सरपंच लोटना एवं सैकड़ों भर समाज पाल बघेल बंधु उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.