सुरेंद्र बाथम भौती-शिवपुरी जिले की सभी तहसील में खुले आम रेत का अवैध कारोबार तेज गति से चल रहा है जिले को भौती में खुले आम प्रशासन की मिलीभगत से रेत का कारोवार चरम सीमा पर है दो- तीन ट्रैक्टरो पर कार्यबाही होने के बाद भी पुलिस प्रशासन भौती कस्वे में अंकुश नही लग पा रहे है
पुलिस प्रशासन पर लग रहे है सवालिया निशान-
1----
*क्या पुलिस प्रशासन को खबर नही है इस रेत कारोबार कि*
👇👇👇👇👇👇👇👇
3---
*क्या रेत माफिया पुलिस की हर महीने कर देते है जेब गरम*
3-----
*क्या पुलिस प्रशासन रेत माफियाओं से मिला हुआ है*
4 *क्या पुलिस के कई कांस्टेबल से लेकर ए.एसस आई. भी मिले हुए है रेत माफियाओ से*
👇👇👇👇👇👇👇👇
5---
*खुले आम देखा जा सकता है पुलिस बालों को रेत माफियाओ के साथ जिस से वह आसानी से वात कर के अपनी रेत सफ्लाई करते है सभी जगह*
*रेत ही नही बल्कि लाल मिट्टी भी सफ्लाई की जाती है हर रोज*
👇👇👇👇👇👇👇👇
*भौंती कस्बे में प्रतिदिन देखने को मिल रहा है कि भौंती कस्बे में रेत का काला कारोबार खुलेआम चल रहा है जो रुकने का नाम नही ले रहा है ये रेत कारोबार पुलिस प्रशासन की मिली भगत से ही फल फूल रहा है रेत कारोबार हर रोज दिन व रात में होता है रेत की सफ्लाई हर रोज हो रही है लोगों को आसानी से प्राप्त हो रही है रेत पुलिस थाने के सामने बाली रोड को छोड़ कर बाकि की हर गलियों से हर रोज निकल रहे है रेत से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली*