14 अगस्त को शासन "शौर्य दिवस" के रूप में मनाएगा* , करैरा में स्व. श्री तुलसीराम शिवहरे की पत्नी श्रीमती हर कुंवर बाई का होगा शाल श्रीफल से सम्मान*

करैरा- मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार 14 अगस्त 2018 को पूरे प्रदेश में "शौर्य दिवस" के रुप में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत करैरा उत्कृष्ट विद्यालय में एसडीएम उदय सिंह सिकरवार द्वारा  एक कार्यक्रम आयोजित कर स्वर्गीय श्री तुलसीराम शिवहरे निवासी ग्राम खुदावली, थाना दिनारा की पत्नी श्रीमती हरकुंवर बाई का शाल श्रीफल से सम्मान किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय करैरा में प्रातः 11 बजे आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, अधिकारी गण, व शहीद के परिवार जन सहित पत्रकार गण उपस्थित रहेंगे। स्वर्गीय शिवहरे जिला गुना में प्रधान आरक्षक के रूप में पदस्थ थे, इस दौरान ग्राम रिछेरा थाना कैंट गुना में दो समुदायों में झगड़ा को रोकने पर गोली लगने से दिनांक 5-12-91 को शहीद हो गए थे। शहीद स्व. श्री शिवहरे के पुत्र श्री भगवती प्रसाद शिवहरे पुलिस थाना करेरा में वरिष्ठ आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं।*

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.