पोहरी:- पोहरी तहसील अंतर्गत आॅगनवाडी केन्द्र भटनावर पर पोषण संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में भटनवार सेक्टर की 30 आॅगनवाडी कार्यकर्ता .आशा कार्यकर्ता ए एन एम एवं आई सी डी एस सुपरवाईजर उपस्थित रही
कार्यक्रम की शुरूआत गीत से की गई इतनी शक्ति हमें देना दाता मन विश्वास कम होना
इसके सभी उपस्थित सहभागियाॅ का आपसी परियच हुआ इसके बाद पोषण संवाद की पिछली बैठक के संवध में चर्चा हुई जिसमें आॅगनवाडी कार्यकर्ता उषा भदौरिया द्वारा बताया गया कि पिछली बैठक में तय किया गया था कि आशा आॅगनवाडी कार्यकर्ता मिलकर अगर काम करे तों सबसे ज्यादा अच्छा काम होगा इस पर हमने अपने गाॅव में किया गया है जिसका परिणाम बहुत ही अच्छा है हम अकेले जाते तो उस काम को करने में समय लगता और कई महिलाऐ तो मानती भी नही जैसे बजन करना है तो बजन के लिए माना करती थी अव साथ में जाते है तो मान जाती है
इसी प्रकार आॅगनवाडी कार्यकर्ता सुधा भदौरिया द्वारा बताया गया कि हमने अपने गाॅव में फूड डेमो करवाया है जिससे समुदाय में उपलब्ध खादय सामग्री से ही कई प्रकार के ब्यंजन घर में बनाया जा सके इसके लिए घर में कई प्रकार की चीजों को लेकर मिक्स किया और उसके कई प्रकार की चीजें बना सकते है जिस से बच्चो को स्वादिष्ट और पोषण युक्त भोजन मिलेगा।
इसके बाद राजाबेटी ए एन एम द्वारा बताया गया कि इस समय मौषमी बीमारियाॅ होने की अंसका ज्यादा ही रहती है जिसमें उल्टी दस्त जैसी घातक बीमारियाॅ दूषित पानी से होती है और गाॅव में हम ध्यान नही दे पाते है बच्चों में दस्त उल्टी चलते रहते है वही उल्टी दस्त जान लेवा बन जाते है हमे इस तरफ भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है और इस में एक आॅगनवाडी या आशा की ही भूमिका नही है इसमें हमें अपने समुदाय को भी जागरूक करना पडेगा जैसे ही इस तरह की बीमारी दिखाई दे तुरन्त अस्पताल मे भिजवाऐं और सुचना दे जिससे यह मौषमी बीमारियाॅ को रोका जा सके।
इस पर बदलाव संस्था के अजय यादव द्वारा बताया गया कि सबसे पहला काम हम सबका यही है कि गाॅव में जल श्रोतों के आस पास सफाई और बिलीचिगं पाउडर का घोल कुओं में डलवाऐ तथा अपने पीने के पानी में क्लोरकिन की गोली का उपयोग करें तथा बर्तनो को ठक करे रखें इसके लिए सलाह दे और बीमार होने पर तुरन्त सूचना दे बीमार बच्चे ब्यक्ति को आशा के पास या समुदाय में रखी प्राथमिक उपचार किट से दवा देकर तुरन्त रैफर करे यह हम सवका काम है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बर्ते कई बच्चो की जान तक इन मौषमी बीमारियाॅ के कारण चली जाती है पिछले साल पटवई और टपरपुरा में हमने एक सर्वे किया उसमें 163 बच्चे ब्यक्ति इन मौषमी बीमारियाॅ के शिकार हुऐ और दौरानी गाॅव में कितने बच्चो की मौत हुई इसके लिए हमे पहले से अपने गाॅव में यह तैयारी रखना है कि कोई भी मौषमी बीमारी हो तुरन्त सूचना और उसका उपचार करवाया जाए।
हमारी संस्था द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 15 गाॅव में प्राथमिक किट रखी गई है और समुदाय को यह सूचना दी हे कि गाॅव में कोई भी इस तरह की बीमारी हो तुरन्त अस्पताल लेकर जाए खास कर कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देना होगा क्योेकि बैसे भी बह कमजोर है ऐसेे में यदि उसके दस्त या उल्टी होती है तो बहुत ही परेशानी का सामना करना पडता है। इस पर सभी उपस्थित आॅगनवाडी कार्यकर्ता .आशा कार्यकर्ता ए एन एम एवं आई सी डी एस सुपरवाईजर ने कहाॅ की इसको विशेष ध्यान में रखा जाएगा गाॅव में मौषमी बीमारियाॅ को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।



