योगेन्द्र जैन पोहरी-त्रिस्तरीय पंचायतो में उपनिर्वाचन के तहत शिवपुरी जिले की पोहरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत जाखनोद में सरपंच पद के लिए 3 तारीख के हुए चुनाव का आज परिमाण निर्वाचन अधिकारी अखिलेश शर्मा ने घोषित करते हुए अंगूरी मोगिया को 68 वोटों से विजयी घोषित की है।
जाखनोद पंचायत में चार महिलाओं के बीच हुए चुनाव में अंगूरी मोगिया को 563 मत,कुसुम वाई जाटव को 495 मत,जानकी जाटव को 10 मत ,पिस्ता शाक्य को 14 मत एव 10 मत नोटा के खाते में गए है।
ग्राम पंचायत जाखनोद का सरपंच पद का चुनाव परिमाण घोषित अंगूरी मोगिया हुई विजय
0
Tuesday, August 07, 2018