गंज बासौदा- खबर विदिशा से आ रही है ।एनएच 86 पर एक तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एन एच 86 पर तेज गति से आ रही HR 26 AG 2146 कार अनियंत्रित होकर खेत में पलटी ।जिसमे सावर 5 में से एक की मौके पर मौत एक गंभीर घायल ।कार भोपाल से अशोकनगर की ओर जा रही थी! ग्रामीणों की सूचना पर 108 एंबुलेंस एवं पुलिस मौके पर पहुंची घटना देर रात की है
अनियंत्रित होकर खेत मे पलटी कार एक की मौत
0
Tuesday, August 07, 2018