सरकार बनाने के लिए दिन रात मेहनत करें : काग्रेंस कार्यकर्ता



बैराड़। अग्रवाल धर्मशाला मे मध्यप्रदेश चुनाव प्रचार प्रसार अभियान समिति के अध्यक्ष जन नायक श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के निर्देश पर पोहरी विधानसभा चुनाव प्रचार प्रसार अभियान समिति की मिंटिंग आयोजित की गई । जिसमें पोहरी विधानसभा के बूथ लेबल के प्रमुख कार्यकर्ता से लेकर युवा कांग्रेस ,सेवादल, किसान काग्रेंस एन एस यू आई  ,पंच सरपंच, मण्डी प्रधिनिधि,मण्डलम ,सेक्टर प्रधिनिधि सहित कांग्रेस के अनेक सम्मानित बरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थिति हुए।



जिन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव मे काग्रेंस की जीत के लिए अपने अपने विचार रखे एंव भाजपा कुशासन की कमियों को जनता जनार्दन के सामने गांव-गांव ,चौपाल-चौपाल पर रखने की बात कही।
Tags