14 साल की बालिका ने खुद को बताया माताजी का अवतार, लगी भक्तो की भीड़

शुजालपुर-एक मामला सामने आया है जहाँ पर 2 दिनों से  सुबह से शाम तक एक 14 साल की बच्ची सड़क पर व गलियों में लोगों को हाथ लगाकर रोग ठीक करने का दावा करते हुए क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है । रात 11:00 बजे जब इसके पीछे 200 लोगों की भीड़ चलते हुए फ्रीगंज पहुंची तो पुलिस ने मोर्चा संभाला और इस बच्ची को सुरक्षा घेरे में लेकर रात 11 बजे पुलिस थाने में सुरक्षित रखा गया ।
बात की जाए तो  हरदा जिले में साईं मंदिर मार्ग पर रहने वाले रामदीन चंदेल की बच्ची तनु चंदेल ने बताया कि वह 5 वर्ष की थी, तब से उस पर सलकनपुर माताजी का ईष्ट है।  उसका कहना है कि शक्ति का आदेश होने पर जिसे भी हाथ लगाती है वह ठीक हो जाता है।शुजालपुर मंडी बस स्टैंड पर लकवा से पीड़ित युवक को ठीक करने की चर्चा नगर में फैलते ही शहर व आसपास के ग्रामीण अंचल के लकवा पीड़ित मरीजों की भीड़ शहर में लग गई और करीब 200लोगों की भीड़ इस बच्ची को ढूंढने लगी। फ्रीगंज में रात 11:00 बजे तक कुशवाह परिवार के बीच में भोजन करने  कि मांग करते हुए घर में अकेली पहुंची इस लड़की के दर्शन करने के लिए भीड़ घर के बाहर लग रही।  पुलिस ने खबर लगते ही सुरक्षा की दृष्टि से बालिका को पुलिस के घेरे में बाहर लेकर पहले नगर के इधर-उधर मार्गों पर घुमाया और रात 11:30 बजे पुलिस थाने पर महिला आरक्षक की मौजूदगी में रखा है। उधर जानकारी सामने आई है कि आष्टा थाना क्षेत्र में भी इस बालिका ने 3 दिन तक इसी तरह लोगों को विश्वास दिलाया था। आष्टा पुलिस थाना विजेंद्र सिंह ने बताया कि इस तरह की जानकारी थाना क्षेत्र में 7 दिन पूर्व सामने आई थी लेकिन बालिका को सुरक्षित नगर से बाहर भेज दिया गया। इस बारे में डॉक्टर एस के पाठक ने बताया कि यह मनोचिकित्सा से जुड़ा हुआ मामला है तथा अत्यधिक भक्ति या अन्य कारणों से इस तरह की मनोस्थिति बनने के कारण यह स्थिति बनती है और वैज्ञानिक रूप से इस तरह से रोगियों का अचानक ठीक होना  भ्रम मात्र है। फ्रीगंज में जिस कुशवाहा निवास में यह बालिका अचानक पहुंची थी वहां भास्कर में जब एक मूक बधिर बच्चे वह एक लकवा पीड़ित युवक को सामने बैठा है तो उसे ठीक करने की चुनौती को कथित देवी तत्काल स्वीकार नहीं कर सकी ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.