पोहरी-पोहरी विधानसभा में लगातर दो बार जीतने वाले एव पोहरी में विकास की इबारत लिखने वाले विधायक प्रहलाद भारती के जन्म दिन पर क्षेत्र की जनता के साथ भाजपा कार्यकर्तोओ ने बधाई दी।
बधाई में देने वालो में विधायक प्रतिनिधि विनोद कुमार जैन एलआइसी, अभिषेक गुप्ता, मनीष गुप्ता, हरिशंकर धाकड़,
लक्ष्मीनारायण खटीक,मोहन उपाध्याय, मुकेश धाकड़ चकराना,विपिन जैन,शुभम मुदगल,हेमन्त गर्ग,भाजपा बैराड के मण्डल अध्यक्ष रामबाबू मंगल, डॉ.जनवेदन वर्मा, डॉ.तुलाराम यादव, डॉ हाकिम यादव, मुन्नालाल रावत, ज्ञान सिंह चौहान, हाकिम यादव पचीपुरा,विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र गुप्ता सहित क्षेत्र की जनता देवेंद्र जैन,मोनू मंगल,कुलदीप योगी,दीपक गुप्ता, ठाकुरलाल,अवधेश सहित ने बधाई दी है
हर खबर पर नजर की ओर से विधायक प्रहलाद भारती को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।