पोहरी । पोहरी में हो रहे 61 लाख 68 हजार के घटिया सीसी निर्माण की कल Har khabar par najar ने खबर प्रकाशित की। खबर पढ़कर ठेकेदार ने सीसी का काम बीच मे छोड़ घटिया बेस छुपाने किला गेट से चालू कर दिया सीसी का निर्माणकार्य।
जब मुरली मनोहर मंदिर से किले गेट तक बेस ही घटिया डाला गया है ओर सीसी निर्माण भी अधिकारियो की देख रेख मे घटिया किया जा रहा है । पूर्व में तो क्षेत्र बासियों के द्वारा अधिकारियो से शिकायत की गई की ठेकेदार द्वारा घटिया रेत ,सीमेंट सीसी निर्माण में डाली जा रही थी उसके बाद अधिकारियो द्वारा रेत को वहां से हटाने की बात बोली। जबकि बेस उसी घटिया पत्थर वाली रेत ओर घटिया सीमेंट का उपयोग ठेकेदार द्वारा किया गया था।
अब देखना होगा कि अधिकारियों की देख रेख में इसी प्रकार से घटिया निर्माण जारी रहेगा।या ठेकेदार के विरूद्ध कोई कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी


