सचिन मोदी खनियांधाना-मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आज खनियाधाना से करीब 40 तीर्थ यात्रियों का जत्था कर्नाटक के प्रसिद्ध जैन तीर्थ श्रवणबेलगोला की यात्रा के लिए रवाना हुआ । नगर परिषद द्वारा सभी यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए उनके टिकट भी यात्रा के पूर्व ही उपलब्ध करा दिए गए जिससे यात्रियों में संतोष दिखा । इस अवसर पर तीर्थयात्रियों को विदाई देने के लिए पिछोर विधानसभा के भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी एवं भानु चौधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष पहुंचे और सभी तीर्थ यात्रियों को पुष्पहार पहनाकर तथा केसरिया दुपट्टा उड़ा कर उनका स्वागत किया इसके अलावा नगर परिषद की ओर से भी वरिष्ठ लेखापाल रविंद्र जैन सहित प्रदीप जैन , आशीष जैन , आशीष सेन पार्षद सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों ने शुभकामनाओं के साथ श्रीफल भेंट कर शिवपुरी के लिए विदा किया । शिवपुरी से यह सभी तीर्थयात्री विशेष ट्रेन द्वारा ग्वालियर झांसी भोपाल होते हुए श्रवणबेलगोला पहुंचेंगे तथा 14 अगस्त को इस यात्रा की वापसी होगी । इसके पूर्व भी पिछले वर्ष जैन धर्म के अनुयायियों को श्रवणबेलगोला की यात्रा कराई गई थी।