शिवपुरी। कहते हैं कि भगवान भक्त के वश में होते हैं। ऐसा ही एक प्रसंग का संजीव मंचन किया वृंदावन से आए कलाकार विष्णु ठाकुर जी महाराज की टीम ने। मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित रासलीला महोत्सव के चौथे दिन की रासलीला में भक्त नरसी का प्रसंग दिखाया गया।
जिसमें दिखाया गया कि किस तरह भगवान कृष्ण ने अपने सबसे प्यारे नरसी भक्त का मुनीम बनकर उसकी हुंडी का भुगतान किया तथा 33 करोड़ देवी देवताओं 56 करोड़ यादवों के साथ नरसी की दोहती नानी बाई का भात भरा। इस दृश्य को देखकर श्रद्धालु गदगद हो उठे तथा भात के समय ढोल की थाप पर झूम उठे। आज के कार्यक्रम के अंत में हरिशंकर अजीत कुमार ठेईया की ओर से फलहार का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी द्वारा 10 अगस्त तक चलने वाले भव्य संगीतमय रासलीला महोत्सव का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक किया जा रहा है। आयोजकों ने समाज बंधुओंं से आग्रह किया कि वह धर्मज्ञान की गंगा का धर्मलाभ प्राप्त करने के लिए धर्मशाला आऐं और यहां प्रतिदिन रासलीला महोत्सव का आनंद लें।