करैरा के प्राइमरी स्कूल मतवारी की छत टपकने की हुई थी शिकायत
शिवपुरी । जिले के करैरा ब्लॉक में प्राइमरी स्कूल मतवारी की छप टपकने की किसी ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत कर दी थी। डीपीसी द्वारा कराई गई जांच में शिकायत झूठी निकली। टीएल बैठक में शिकायत झूठी होने की बात कही तो कलेक्टर ने आपत्ति उठाते हुए फटकार लगा दी। आहत होकर जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) शिरोमणि दुबे ने कमिश्नर को पत्र लिखकर वीआरएस मांगा है। डीपीसी दुबे द्वारा वीआरएस मांगे जाने पर पूरे शिक्षा महकमे में यह मामला खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।
सोमवार को टीएल बैठक में कलेक्टर शिल्पा गुप्ता द्वारा सीएम हेल्प लाइन शिकायतों की समीक्षा की गई। प्राइमरी स्कूल मतवारी की बिल्डिंग की छत टपकने की शिकायत के संबंध में डीपीसी शिरोमणि दुबे ने बताया कि आवेदक ने झूठी शिकायत की है। मौके पर स्कूल बिल्डिंग सही सलामत है और वर्तमान में कोई छत नहीं टपक रही है। डीपीसी के मुताबिक बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शिकायतकर्ता को क्या पागल कुत्ते ने काटा है और आप कह रहे हैं शिकायत झूठी है। मैडम को जवाब देने लगा तो एडीएम उठकर बोले पड़े कि आप ऐसे ही बोलते हो। डीपीसी ने शिरोमणि दुबे ने कहा कि दबाव में नौकरी नहीं कर सकता, स्वाभिमान की रक्षा के लिए संघर्ष किया है आगे भी जारी रखेंगे।