कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में मंत्री ने कहा कि मेरे विधानसभा चुनाव लड़ने पर जिन लोगों ने प्रश्न चिह्न लगाया है, आज उसको भी खत्म करने वाली हूं। मैं अभी हूं और आगे के लिए भी मैं हूं। मंत्री ने आगे की पंक्ति यानी भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व की इच्छा के अनुरूप संगठन हित में काम करने की बात कही।
बैठक में पिछले विधानसभा चुनाव 2013 की जीत के कम अंतर को लेकर मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जिताना है तो 40 हजार से जिताओ। उन्होंने कहा कि पहले शिवपुरी जिले की पांचों सीट भाजपा जीतती थी। लेकिन आज दो ही सीटों पर भाजपा सिमटकर रह गई है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस की वजह से नहीं हारते। कोलारस उप चुनाव भी हम अपनों की वजह से हार गए। मेरे चुनाव में भी आधे लोग बैठ गए थे कि राजे साहब हैं। इसलिए जीत का अंतर ग्यारह हजार गया है। बैठक में मंत्री ने कहा कि 5-6 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा आ रही है। इस यात्रा में भारी भीड़ जुटाकर मुख्यमंत्री का स्वागत करने की बात कही। उन्होंने सीएम की संबल योजना की तारीफ की। मुख्यमंत्री की सभाएं और पूरी यात्रा को यादगार बनाने की बात कार्यकर्ताओं से कही। बैठक से पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने गंगौरा में प्रधानमंत्री आवासों का लोकार्पण कर निरीक्षण किया। 9 लोगों को भू-अधिकार प्रमाण-पत्र, 18 किसानों को सूखा राहत की राशि, प्रधानमंत्री उज्जवला में 20 महिला हितग्राहियों का निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे। इस दौरान प्रहलाद भारती मौजूद थे।