अतुल जैन बामौर कलां- 5 अगस्त को राजघाट रेस्टहाउस पर पिछोरविधायक के पी सिंह कक्काजू नेआमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुये कुछ समस्याओं का निराकरण मौके पर किया औऱ अन्य समस्याओं का आवेदन लेकर पूर्ण करने का आश्वासन दिया ।सबसे ज्यादा शिकायत कुटीर शौचालय के पैसे की बंदरबांट की आई किसी की कुटीर की क़िस्त जारी नही कर रहे किसी के शौचालय ही खा गये।इस पर विधायकजी ने तंज कसा की पहले शौच करने के बाद पीछे नही देखते थे परंतु अब तो शौचालय के पैसे भी खा रहे है। क्या जमाना आ गया विधायक जी ने कहा इस सरकार में भ्र्ष्टाचार चरम पर है अधिकारी यदि आमजन की समस्याओं को गम्भीरता से ले तो कोई समस्या ही नही रहेगी ।जो सरकार योजनाओ को चला रही है जनता तक न पहुचकर बीच मे ही पूर्ण हो रही ह।गरीबो की कुटीरों और शौचालयों के पैसो में भी जमकर बंदरबाट चल रही है।
इस मौके पर आस पास गांवो से सैकड़ो लोग आए जिन्होंने अपनी समस्याओं को बताया ।साथ मे मण्डलम अध्यक्ष कृष्णकांत दुबे,विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र दुबे डल्ले महाराज,राणाप्रताप अच्छरोनी,जनपद सदस्य हरनाम कोली,नगर अध्यक्ष कोंग्रेस कमलेश बिलासी ,सोमेंद्र श्रीवास्तव,मुरारी सोनी,विमलेश पटैरिया,कमलेश कोरी,दिनेश कुशवाहअन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अब तो शौचालय के पैसे भी खा जाते है लोग-केपी सिंह विधायक कक्काजू ने सुनी जनता की समस्या,मौके पर किया निराकरण
0
Tuesday, August 07, 2018
Tags