मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए नगरपालिका उपचुनाव में बीजेपी को झटका लगा है. बैरसिया सीट के उपचुनाव परिणाम में कांग्रेस की भाग्यश्री चंचल खत्री ने भाजपा के राधेश्याम शिल्पकार को हराया है.
नगर पालिका बैरसिया के वार्ड 13 के पार्षद पद के चुनाव में टोटल 941 वोट डाले गए थे. जिसमें से 767 वोट भाग्यश्री चंचल खत्री को मिले जबकि शिल्पकार को सिर्फ 169 वोट मिले. इस सीट पर गो ही प्रत्याशी खड़े हुए थे.
बता दें कि मध्य प्रदेश में नगरपालिका उपचुनावों के परिणामों की घोषणा हो रही है. भोपाल के अलावा दमोह में बीजेपी की ही प्रत्याशी पूजा राज विजयी हुईं हैं, जबकि इंदौर जिला पंचायत के वार्ड तीन में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है कांग्रेस के जीतू ठाकुर ने बीजेपी के घनश्याम पाटीदार को बाइस सौ 94 मतों से हरा दिया