मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नगरपालिका उपचुनाव के परिणामों में बीजेपी को इटका लगा है. इंदौर जिला पंचायत के वार्ड तीन में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है कांग्रेस के जीतू ठाकुर ने बीजेपी के घनश्याम पाटीदार को बाइस सौ 94 मतों से हरा दिया.
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के विधानसभा क्षेत्र की इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनो की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी, इस उपचुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झौंक दी थी. कैलाश विजयवर्गीय समेत बीजेपी के सभी बड़े नेता ने प्रचार में कूद गए थे.
कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी अपनी जनजागरण यात्रा छोड़कर चुनाव प्रचार बागडोर संभाली थी. ये सीट बीजेपी के दिनेश तिवारी की दुर्घटना में निधन होने के कारण खाली हुई थी, जिसे कांग्रेस ने छीन लिया. जीत के बाद कांग्रेसियों ने जमकर जश्न मनाया. इंदौर के अलावा भी कई नगरपालिका सीटों पर उपचुनाव के नतीजे घोषित हुए हैं.