शिवपुरी- राज्य शासन ने 14 अगस्त 2018 को शहीद सम्मान दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया है। जिला स्तरीय शहीद सम्मान समारोह जिला मुख्यालय पर दोपहर 02 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुरी में आयोजित किया गया है। समारोह में शहीदों के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी जाएगी एवं उनके परिवार के वरिष्ठ सदस्यों का शॉल व श्रीफल एवं प्रमाण-पत्र प्रदाय कर सम्मान किया जाएगा।
जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले शहीद सम्मान समारोह में उपनिरीक्षक मुरैना इकाई श्री स्व.पूरनलाल देवरिया की पत्नि श्रीमती मालती देवरिया पुत्र दामोदर देवरिया, शहीद कर्मचारी सहायक उपनिरीक्षक स्व.केदारलाल शर्मा की पत्नि श्रीमती गीता शर्मा, शहीद सहायक उपनिरीक्षक श्री रघुनाथ सिंह की पत्नि श्रीमती मथुरा देवी परिहार पुत्र कौशलेन्द्र सिंह परिहार और आरक्षक गुना स्व.श्री दीपेन्द्र सेंगर की पत्नि श्रीमती सीमा सेंगर पुत्र चंद्रभान सिंह सेंगर को सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने सम्मान समारोह में शहीदों के परिवारों को समारोह स्थल तक लाने व वापस उनके घर तक ले जाने की जवाबदारी अधिकारियों को सुनिश्चित की है।