शिवपुरी-जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन ने जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और बीआरसी का निर्देश दिए कि शालाओं एवं विभिन्न कार्यालयों में शिक्षकों के अटेचमेंट को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। श्री जैन ने उक्त आशय के निर्देश आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए।
श्री जैन ने बैठक में शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पूरी गुणवत्ता के साथ भोजन प्राप्त हो। इसकी जवाबदेही संबंधित बीआरसी, बीईओ एवं परियोजना अधिकारी आईसीडीएस की होगी। उन्होंने बीआरसी एवं बीईओ को निर्देश दिए कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति भी सुनिश्चित हो।
सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हो
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन ने फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए कि मतदाता सूची में उनके नाम सहित उनके अधिनस्थ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम भी मतदाता सूची में दर्ज हो। उन्होंने मतदान कार्य हेतु गठित किए जाने वाले मतदाता दलों हेतु मतदान कर्मियों के नाम, पद, मोबाइल नम्बर बैंक एकाउन्ट, आईएफएससी कोड एवं बैंक का नाम भी आवश्यक रूप से भेजना सुनिश्चित करें। इसके लिए 16 अगस्त को सभी कार्यालय प्रमुख लेखा कार्य करने वाले कर्मचारी को आवश्यक जानकारी सहित जिलाधीश कार्यालय में भेजे। श्री जैन ने मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु स्डूयल बनाए जाने के निर्देश दिए। श्री जैन ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी बस ऑपरेटरों के बस चालक एवं कडेक्टरों के नाम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं के नाम भी मतदाता सूची में दर्ज हो।