नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में रहने वाले दो सगे भाइयों को पुलिस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. भोपाल पुलिस की साइबर शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुदीप गोयंका ने को बताया कि हमने जितेन्द्र अर्जुनवार (32) और भरत अर्जुनवार (25) को भादवि और आईटी अधिनियम की सम्बद्ध धाराओं में गिरफ्तार किया. जितेन्द्र ने 5 अगस्त से 7 अगस्त के बीच पांच बार ट्वीट किया कि वह मुख्यमंत्री को जान से मार देगा. उन्होंने कहा कि भरत अपने भाई के लिये सिम लाया था और धमकी देने के लिये उसका ट्वीटर खाता शुरू किया. एएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया का परीक्षण करने के दौरान हमें 7 अगस्त को यह ट्वीट मिला. इसमें जितेन्द्र ने ट्वीट किया था कि मैं मुख्यमंत्री को जान से मार दूंगा, अगर वह सिवनी आये और मैं मजाक नहीं कर कर रहा हूं, सच बोल रहा हूं, मैं इस महीने मार दूंगा.