शिवपुरी। प्रदेश में 10 हजार किसान किसान चौपालों का आयोजन हो रहा है इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आपके बीच पहुंचे हैं। हमारे देश में पुरानी परंपरा है कि गांवों में जो चौपालें होती है उनमें पंच परमेश्वर का वास होता है जो बिना किसी रागद्वेष, बिना किसी दिखावट के होती हैं। हम कोई धार्मिक कार्यक्रम या समाज सुधार की बात करते हैं वह चौपालों के माध्यम से की जाती है। आज जो लोग आपके आशीर्वाद से शासन में बैठे हुए हैं आपके लिए क्या रणनीति बना रहे हैं उसका मूल्यांकन भी आप चौपाल में बैठकर कर सकते हैं, उक्त बात भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रणवीर सिंह रावत ने पोहरी विधानसभा के ग्राम कांकर में आयोजन किसान चौपाल में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि रणवीर सिंह रावत, जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र सोनू बिरथरे सहित अन्य अतिथियों द्वारा 11 बुजुर्गों को भाजपा का स्वाफा भेंटकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र सोनू बिरथरे ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चौपालों का आयोजन इसलिए किया जा रहा है कि आप 14-15 वर्षों से प्रदेश में भाजपा शासन का मूल्यांकन कर सकें। हम अपना पक्ष आपके सामने रखने आए हैं और आपको मूल्यांकन करके तौलना है। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जो काम हैं, प्रधानमंत्री जी ने चार साल में जो काम किए हैं उनके कामों को हम आपके सामने रखना चाहते हैं उनका निर्णय आप करें, मूल्यांकन कर उनका निष्कर्ष निकालें। चौपाल में प्रदेश के किसान हितेषी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की किसानों के नाम अपील का वीडियो प्रदर्शित किया गया। इसके बाद केंद्र व राज्य शासन की किसान हितैषी योजनाओं पर आधारित किसान चालीसा किसानों को सुनाया गया। किसान चौपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की किसानों के नाम पाती और किसानों के लिए उनसे संबंधित विभागों द्वारा लिए गए निर्णयों की एक पुस्तिका किसानों को वितरित की गई। कांकर के अलावा जिलेभर में किसान चौपालों का आयोजन किया गया जिसमें हजारोंं की संख्या में किसान उपस्थित रहे। इस मौके पर हाकिम सिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुरारीलाल धाकड़, किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश सिंह गुर्जर, ग्राम कांकर सरपंच वीरेन्द्र रावत, पूर्व सरपंच बबलू पाठक, पूर्व सरपंच किशन रावत, पूर्व जनपद सदस्य सीताराम पाल सहित सैंकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।