योगेन्द्र जैन पोहरी-बड़ी खबर पोहरी क्षेत्र से आ रही है। पोहरी पुलिस ने चार साल से फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पोहरी एसडीओपी अशोक घनघोरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी संजीव पंवार ने चार साल से फरार आरोपी धमेंद्र पुत्र मुन्नालाल चिराड निवासी बैराड़ हाल निवासी कोलारस को आज धर दबोचा,आरोपी 2014 से फरार था, आरोपी पर 457,380,ipc के सहित मामला दर्ज है।
आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी संजीव पंवार के साथ सहायक उप निरीक्षक जगदीश भिलाल,आरक्षक अतरसिंह रावत,मुकेश परमार, भी साथ मे थे
बड़ी खबर-पोहरी में पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार आरोपी चार साल से फरार चल रहा था स्थानीय आरोपी
0
Wednesday, August 08, 2018