भिंड। 9 अगस्त को बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद को लेकर सरकार पहले से ही परेशान है। जिला प्रशासन भी बंद को लेकर अलर्ट है। ऐसे में दलित नेता गजराज जाटव ने सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट डालकर सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ बयानबाजी की है। दरअसल 2 अप्रैल को बंद के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। प्रशासन को स्थिति काबू करने के लिए 9 दिन तक कर्फ्यू लगाना पड़ा था। इस हिंसा में चार हजार से ज्यादा लोगो पर मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 400 से ज्यादा लोगो को जेल पहुँचा दिया गया था। दलित नेता गजराज जाटव भी इन्हीं में से एक है। गजराज जाटव ने 2 अप्रैल के दिन हिंसा भड़काने का काम किया था। पुलिस ने गजराज पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित करते हुए बाद में उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। जेल से गजराज रिहा हो गया, लेकिन भड़काने का काम गजराज नहीं नहीं छोड़ा। 9 अगस्त को बंद के आह्वान के बाद गजराज जाटव एकबार फिर सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गया है और सीएम के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है। गजराज द्वारा एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में गजराज 2 अप्रैल के दौरान दलितों पर दर्ज किए गए मामले वापस लेने और जेल में बंद लोगो को छोड़ने की बात कह रहा है। जेल में बंद लोगो को गजराज जाटव सीएम का जीजा कहकर संबोधित कर रहा है। गजराज जाटव ने ये चेतावनी भी दी है, कि अगर ऐसा नहीं होता है तो जन आशीर्वाद यात्रा की जगह विदाई यात्रा निकाली जाएगी। एक समय बीजेपी पार्टी का कार्यकर्ता रहा गजराज जाटव आज बीजेपी के खिलाफ ही बयानबाजी कर रहा है।
अगस्त के बंद के ठीक पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो से पुलिस-प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है,
नोट-हर खबर पर नजर के पास जो वीडियो है उस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नही करता है