ग्वालियर-बड़ी खबर अभी अभी ग्वालियर से आ रही है। स्कूल वैन में आग लगने का मामला सामने आया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर के समय मुरार बिजली घर के सामने स्कूल से वापिस आते समय स्कूल वैन में गैस लीकेज होने के कारण आग पकड़ा गईं जिसके चलते वैन चालक वैन छोड़ भाग,जब गाड़ी में आग लगी थी उस समय स्कूली बच्चे वैन में नही थे नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था मोके पर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया था
बड़ी खबर-स्कूल वैन में लगी आग,गैस लीकेज के चलते लगी आग
0
Tuesday, August 14, 2018