गुना-बड़ी खबर गुना जिले से आ रही है। गुना जय स्तंभ चौराहा पर बस ने युवक को कुचल दिया है।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात के समय जय स्तंभ चौराहा पर युवक सड़क पार करते समय पीछे से आ रही बस ने युवक को कुचला दिया जिसे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है युवक का सिर कुचलने के कारण युवक की पहचान नही हो पाई है। घटना के बाद मौके पर पुलिस ने शव को अस्पताल भिजवाया,
बड़ी खबर-बस ने कुचला युवक को,मोके पर मौत गुना चौराहा का मामला
0
Sunday, August 12, 2018
Tags