देवास- देवास जिले में बगैर सुरक्षा उपकरणों के ठेकेदारी प्रथा में काम कर रहे युवक को निगम अमले ने बिजली सुधार के लिए खम्बे पर काम कर रहा था की खम्बे में करंट आने से मोके पर ही युवक की मौत हो गई
एक ओर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है कि लाइनमैन होने के बाद हेल्परों से काम करवाया जा रहा है। इस घटना के बाद परिजन से शव में गाड़ी में ही रखा कर जिम्मेदार अधिकरियों पर कार्रवाई की मांग की है मोके पर पुलिस ने पुहचकर परिजन को समझने के बाद शव को लेकर परिजन चले गए।
बिजली के खम्बे में करंट लगने से युवक की मौत
0
Sunday, August 12, 2018
Tags