योगेन्द्र जैन पोहरी- बड़ी खबर पोहरी नगर से आ रही है रेत से भरा डंफर पलटने की खबर सामने आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किले अंदर 62 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है ,आज सुबह उपयोग के लिए गिट्टी ले जाते समय घाटी पर डंफर अनियंत्रित होकर पलट गया। जब डंफर पलटा उस समय रोड पर कोई नही था नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता है डंफर का चालक सुरक्षित निकल गया। अभी जीसेवी की मदद से डंफर को सीधा किया जा रहा है
बड़ी खबर-पोहरी में रेत का डंफर पलटा,बड़ा हादसा टला
0
Saturday, August 11, 2018
Tags