प्रहलाद भारती के जन्मदिवस पर विशेष
संपादक हितेश जैन की कलम से
भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ऐसे विधायक है जिन्होंने क्षेत्र में न केवल जनता से सीधा संवाद लगातार कायम रखा, लगातार जनता के बीच हर कार्यक्रम में पुहचते है क्षेत्र में बात करे तो अपनी पकड़ दिन प्रतिदिन मजबूत करते आ रहे है।
ऐसे विधायक है जिनका नाम जनता के दिलो में सबसे पहले आता है। वो शख्स पोहरी के विधायक प्रहलाद भारती है जो अपनी विधानसभा में अधिकतर लोगों को नाम से जानते है। एव जनता से सीधा संपर्क में है। विकास के मामले में पोहरी विधानसभा में एक नया आयाम खड़ा किया है।जो पिछड़े क्षेत्र से निकलकर विकास की रास्ते मे लाने का काम प्रहलाद भारती ने किया है।
पोहरी विधानसभा सीट पर पिछली 2 बार से प्रहलाद भारती विधायक है। पोहरी क्षेत्र की जानता तीसरी बार भी विधायक प्रहलाद भारती को देखना पसंद कर रही है। आगामी चुनाव में विधायक भारती को ही टिकिट के साथ ही पोहरी से जीतकर विधानसभा जाना भी तय माना जा रहा है।
पोहरी विधायक प्रहलाद भारती नगर पंचायत का सपना जनता को पूरा होते दिखाई दे रहा है
पोहरी विधानसभा क्षेत्र का विधानसभा मुख्यालय पोहरी अब ग्राम पंचायत से नगरपंचायत बनने जा रही है। 31 जुलाई 2018 को राज्य शासन ने पोहरी नगर परिषद के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके चलते अब पोहरी सहित पास की 07 ग्राम पंचायतों के 21 ग्रामों का विलय कर पोहरी नगरपरिषद का गठन किया गया है। औऱ यदि सरकुला नदी पर डैम की भी तैयारी शासन स्तर पर जारी है







