योगेन्द्र जैन पोहरी-बड़ी खबर अभी अभी पोहरी से आ रही है बड़ा हादसा होते होते टला गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज गति से ट्रक चालक ने खंबे की केवल को खीचते हुए ले गया ।जिसके चलते खंबे के साथ आस पास के दस घरो की केवल भी खींच कर बाहर आ गई ।जब यहां हादसा हुआ तब क्षेत्र की लाइट चालू थी और रोड पर खड़े लोग इस खम्बे व केवल की चपेट में आने से बच गए इस हादसे में कोई जन हानि तो नही हुई पर आस पास खड़े वाहन के अलावा लोगो के घरों में भी केवल खीचने के चलते नूकसान हुआ है। इस घटना के बाद एक ओर विधुत मंडल की मेटीनस की पोल खुल कर रखा दी है। जबकि वर्षो से खराब खम्बे पर विभाग की नजर क्यों नही पड़ी।
घटना स्थल पर सूचना के बाद भी पोहरी पुलिस नही पुहंची है की पोल खुल दी है ।कि वर्षो से खबर खम्बे पर विभाग की नजर क्यों नही पुहंची।घटना स्थल पर सूचना के बाद भी पोहरी पुलिस नही पुहंची है
बड़ी खबर-पोहरी में बड़ा हादसा टला,ट्रक की टक्कर से गिरा खम्बा
0
Sunday, August 05, 2018