भाजपा मंत्रीजी की लहर, प्रचार ना करें तो भी जीत जायेंगे चुनाव

भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कई ऐसे मंत्री है जिन्होंने क्षेत्र में न केवल जनता से सीधा संवाद लगातार कायम रखा, बल्कि अपनी पकड़ और ज्यादा मजबूत की है। आप पढ़ रहे हैं
ऐसे मंत्रियों में जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का नाम सबसे पहले आता है। नरोत्तम वो शख्स है जो अपनी विधानसभा में अधिकतर लोगों को नाम से जानते है। उनका याराना अंदाज यहां के लोगों को काफी भाता है। विकास के मामले में आज दतिया अच्छे-अच्छे महानगरों को टक्कर देता दिख रहा है। 

मंत्री जी का सपना दतिया को टूरिस्ट हब के रूप में विकसित करना है। यहां दतिया की संस्कृति और मां पीतांबरा के आर्शीवाद की झलक दिखाना मंत्रीजी चाहते है, जिससे कोई भी टूरिस्ट यहां आये तो उसे दतिया का असली मतलब समझ आये। 

यहां के लोग भी मंत्रीजी से सतत संपर्क में रहते है और मंत्रीजी सभी से संपर्क साध कर विकास की योजनाओं को अमलीजामा पहनाते है। जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्र दतिया के नायक है। उनके बारे में कहा जाता है कि वह चुनावों में प्रचार ना भी करें तो एकतरफा जीत जायेंगे। दतिया में तो उनकी आंधी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.