कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण  बीएलओ से नाम जोड़ने एवं काटने की ली जानकारी

शिवपुरी-कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्य का आज मतदान केन्द्रों पर जाकर निरीक्षण कर बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाएं, आने जाने के रास्ते के संबंध में जानकारी दी। 


श्रीमती गुप्ता ने उपसंचालक पशु चिकित्सा कार्यालय शिवपुरी में बनाए गए 7 मतदान केन्द्रों एवं डाईट में बनाए गए मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण कर जानकारी ली। श्रीमती गुप्ता ने बूथ लेवल अधिकारियों से डोर टू डोर सर्वें के दौरान जोड़े गए नाम एवं काटे गए नामों के संबंध में भी चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने इन कार्यवाहियों के दौरान मतदाता द्वारा भरे जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों के संबंध में भी जानकारी ली। श्रीमती गुप्ता ने बीएलओ को निर्देश दिए कि मतदान केन्द्र पर आने वाले मतदाताओं के साथ-साथ आस-पास रहने वाले ऐसे मतदाता जिनकी आयु 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूर्ण हो गई है और उनका नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में नहीं है, उन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु प्रेरित करें और ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है या स्थाई रूप से बाहर चले गए है, उन मतदाताओं के नाम काटने की भी कार्यवाही करें। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री आर.ए.प्रजापति सहित संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण 2018 का कार्यक्रम 31 जुलाई 2018 से शुरू होकर 21 अगस्त 2018 तक संचालित होगा।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.