श्रीमंत का मिला आशीर्वाद तो पोहरी से कांग्रेस का चेहरा यहां हो सकता है

राजनीतिक हलचल-जैसे जैसे चुनाव की बेला नज़दीक आती जा रही है वैसे वैसे दावेदार और अधिक सक्रियता दिखाने में अपनी ताकत झोंक रहे हैं । किसी न किसी बहाने वो जनता के बीच पहुँचकर अपनी पार्टी की सरकार बनाने ताल ठोक रहे हैं तो अपने आकाओं के क्षेत्र आगमन पर गली चौराहों को होर्डिंग और बैनर से पाटने के साथ साथ जन बल दिखाने की कोशिश कर रहे हैं ।
          पोहरी विधानसभा क्षेत्र में पोहरी जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष और युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अरविंद चकराना की सक्रियता इन दिनों बढ़ती ही जा रही है, शायद मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनाव अभियान समिति के मुखिया श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के उस बयान कि 30 फीसदी टिकिट युवाओं को दिए जाएंगे , से अरविंद चकराना के दिल मे विधायक बनने के अरमान जाग उठे और महाराज से टिकिट की आस भी । अरविंद चकराना पोहरी की राजनीति का एक उभरता हुआ चेहरा है जिसने कॉलेज की राजनीति से जनपद उपाध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचने के लिए कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा फिर चाहे छात्रसंघ के चुनाव हो या युवा कांग्रेस के ।
      यदि कांग्रेस धाकड़ वर्सेस धाकड़ का जोखिम लेकर पोहरी में दाँव खेलती है तो पोहरी जनपद अध्यक्ष प्रधुम्न वर्मा और किसान कांग्रेस नेता सुरेश रांठखेड़ा के अलावा अरविंद चकराना का नाम चर्चा में बना हुआ है । खैर जो भी हो लेकिन श्रीमंत की बात पर अमल हुआ तो कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अरविंद चकराना का नाम सामने आ सकता है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.