मुख्यमंत्री का कटनी में होगा ऐतिहासिक स्वागत-मंत्री संजय पाठक

कटनी-जनआशीर्वाद यात्रा लेकर कटनी पहुंच रहे शिवराज सिंह चौहान के स्वागत को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।बरही से लेकर विजयराघवगढ़ और पूरे कटनी में स्वागत को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।सीएम का कारवां कब किस रुट से गुजरेगा इस बात को ध्यान में रखते हुए न सिर्फ स्वागत बल्कि सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।इसी सिलसिले में आज मंत्री संजय पाठक गोलबाजार में होने वाली आम सभा का मुआयना करने कार्यक्रम स्थल पहुंचे।इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री का जिले में अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा।पूरे जिले में सीएम के आगमन को लेकर हर वर्ग बेहद उत्साहित हैं।
प्रदेश की जनता कांग्रेस नही शिवराज के साथ-
पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा कि कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ नही बचा।जनता कांग्रेस के साथ नही बल्कि शिवराज के साथ है।इसलिए उनके कार्यकर्ता इस यात्रा पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
बावरिया पर हुए हमले के पीछे बीजेपी का हाथ बताना गलत- संजय पाठक
मंत्री संजय पाठक ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया पर रीवा में हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि वे खुद कांग्रेस में रहे हैं और उन्हें पता है कि वहां किस तरह का माहौल रहा है।श्री पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री पद का दावेदार न मानने पर समर्थकों का  राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि के साथ  मारपीट करना अत्यंत शर्मनाक है।बाइट संजय पाठक मंत्री

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.