दतिया- खबर दतिया के भांडेर क्षेत्र के ग्राम नोवई से आ रही है यहां पर विद्यालय से लौटे समय रपटा के पानी मे डूबने से छात्र की मौत की खबर आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नोवई में विद्यालय से लौटे समय 9 वी के छात्र दीपचंद कुशवाहा का रपटा पर फिसलने के कारण पानी मे बहा जाने के कारण मौत हो गई है छात्र की जान बच सकती थी पर विद्यालय प्राचार्य ने छात्र को रपटा खतरे के निशान से ऊपर बहाने की जानकारी नही दी।
उक्त घटना में स्कूल प्राचार्य पुरुषोत्तम सिंह दांगी को जिला पंचायत सीओ आशीष भार्गव द्वारा निलंबित करने की कारवाई की गई है ग्रामीणों की मदद से छात्र का शव निकला गया ।
मृतक छात्र दीप चन्द्र पुत्र बादाम सिंह कुशवाहा नौबई तहसील भांडेर का रहने वाला था। यह मामा हरदास कुशवाहा के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था
बड़ी खबर-रपटा के पानी मे डूबने से छात्र की मौत,प्राचार्य निलंबित विद्यालय से लौटते समय घटित हुई घटना
0
Wednesday, August 01, 2018
Tags