क्षमता से अधिक बच्चो को बिठाने वाले ऑटोरिक्शा पर होगी कार्यवाही पानी की टंकी के पास अवैध रूप से खड़ी होने वाली बसें हटेंगी

शिवपुरी- जिले में क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाकर ले जाने वाले ऑटो रिक्शा के संबंधित चालक के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन पर भी कार्यवाही की जाएगी। उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की आयोजित बैठक में दिए। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में नगर पालिका परिषद शिवपुरी के अध्यक्ष  मुन्नालाल कुशवाह, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपूरी एल.के.पाण्डे, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह सहित पुलिस एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। 


कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर वायपास, पोहरी चौराहा, हैप्पीडेज स्कूल के पास वर्षा के कारण गहरे गड्डे होने के कारण दुर्घटना की आशंका को देखते हुए इन गड्डो को भरने की कार्यवाही लोक निर्माण विभाग एवं एनएचएआई द्वारा तत्परता से की जाए। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए कि स्कूली बसों को चलाने वाले चालक नेमप्लेट लगाने एवं ड्रेस के साथ-साथ प्रत्येक बस पर प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क टेलीफोन नम्बर भी अंकित करना जरूरी होगा। जिससे किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना होने पर तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया जा सके। कलेक्टर ने नगर पालिका के अधिकारियों एवं आरटीओ तथा ट्रेफिक पुलिस को निर्देश दिए कि बैंको के बाहर अनावश्यक रूप से वाहन एकत्रित नहीं किए जाए। इसके लिए बैंकर्स से चर्चा कर बैंकर्स वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि फिजीकल रोड पर पानी की टंकी के पास बस स्टेण्ड न होने के कारण अनावश्यक रूप से बसें खड़ी करने के कारण आवागमन प्रभावित होता है, इन बसों को तत्काल प्रभाव से हटाने की कार्यवाही करने के लिए प्रभारी अधिकारी यातायात को निर्देश दिए। शहर में अव्यवस्थित रूप से ऑटो खड़े न हो, इसके लिए यातायात पुलिस, नगर पालिका एवं आरटीओ ऑटो यूनियन से चर्चा कर उन्हें व्यवस्थित खड़े करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.