शिवपुरी,- कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने त्रिस्तरीय पंचायतों के उपनिर्वाचन के तहत शिवपुरी जिले के विकासखण्ड बदरवास की ग्राम पंचायत सेसई एवं पोहरी की ग्राम पंचायत जाखनौद में सरपंच पदों का मतदान एवं मतगणना 03 अगस्त 2018 को सम्पन्न होगी। मतदान को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत सेसई एवं जाखनौद की भौगोलिक 05 किलोमीटर की परिधि में आने वाली सभी देशी-विदेशी शराब की दुकाने मतदान एवं मतगणना से 48 घण्टे पूर्व आज शाम 05 बजे से बंद कर दी गई है।